विकास धारा बह रही सदा
कुछ डूब गए कुछ पार लिए
इस संघर्ष के जीवन से
कुछ जूझ रहे कुछ भाग लिए
हम किंचित मात्र न डोल सके
सब देखा किये आँख मूँद लिए
जो खोता गया उसे भूल गए
जो पास रहा वो त्याग दिए
अब जाये कहा कोई राह नहीं
मंजिल ढेरो पर चाह नहीं
कभी तुमको पाना सपना था
अब खुद से राम परहेज किये
राम
कुछ डूब गए कुछ पार लिए
इस संघर्ष के जीवन से
कुछ जूझ रहे कुछ भाग लिए
हम किंचित मात्र न डोल सके
सब देखा किये आँख मूँद लिए
जो खोता गया उसे भूल गए
जो पास रहा वो त्याग दिए
अब जाये कहा कोई राह नहीं
मंजिल ढेरो पर चाह नहीं
कभी तुमको पाना सपना था
अब खुद से राम परहेज किये
राम
ye damdaar kavita hai....shaayad tumne likhi kaafi pahle thi...lekin mood se aaj padhi...:-)
ReplyDelete