Tuesday, February 15, 2011

When Einstein's wife was shown around the mammoth observatory, she was told that the gigantic telescope was determining the ultimate shape of the Universe. Mrs. Einstein replied nonchalantly "My husband does that on the back of an envelope."

From "Parallel Worlds" by Michio Kaku

Saturday, February 5, 2011

वाह रे प्रेम

किसी जंगल में एक चिड़ियों का जोड़ा एक बहुत पुराने पेड़ के किसी आरामदेह घोंसले में रहता था। मादा चिड़िया हमेशा नर चिड़िया से कहती रहती थी "तुम मुझे छोड़ कर कहीं चले तो नहीं जाओगे ?" नर चिड़िया हमेशा कहता था कि अगर मैं जाने लगूंगा तो तुम मुझे रोक लेनाएक दिन मादा चिड़िया ने कहा कि मैं तुम्हे रोक तो लूंगी पर तब तुम मेरे रहोगेये सुन कर नर चिड़िया की आँखें भर आयीं और उसने अपने पंख नोंच डालेऔर बोला कि लो अब तुम्हे ये कहने कि जरूरत होगी और हम हमेशा साथ रहेंगे। बहुत दिन आराम से बीते, दोनों में बड़ा प्यार थाएक रात जोरो का तूफ़ान आने वाला थापेड़ पुराना होने के कारण घोंसला टूटने के डर से मादा चिड़िया उड़ने लगी, नर ने कहा तुम चली जाओ मैं तो उड़ नहीं सकतामादा चिड़िया ने कहा "अपना ख्याल रखना" और उड़ गयीसुबह तूफ़ान थमने पर जब मादा चिड़िया वापस उस घोंसले पर आई तो देखा नर मर चुका थापास ही घोंसले कि दीवार में उकेरा हुआ था "काश उसने एक बार भी कहा होता कि मैं तुम्हे छोड़कर नहीं जा सकती तो मेरी जान तूफ़ान आने से पहले गयी होती।"

उदय के एस एम् एस से उद्घृत।

Friday, February 4, 2011

anonymous

अंख पथरा गयी उस जाने वाले के दीदार को, कहना उनसे मेरि हालत पे रोना बेकार का है;
आँचल जरूर होगा आँखों में उनकी सपनो का, मेरे दिल का दामन लगता तो तार तार सा है;
सिये हैं होंठ पर तारी है उनकी यादों से जिगर, हँसना चलना बोलना मेरा नहीं उधार का है;
वो कब रूठा खबर भी तो होने न दी मुझको, अश्क लें लें न जगह मेरि डर तो इस बात का है;
न मालूम कि लेगी कब आगोश में ये मौत मुझे, मैं तो हारा न मालूम अब इन्तजार किसका है;
मिटा देना हर कतरा ओ अर्थी मेरि ढोने वालो, बस ये दिल छोड़ देना मेरा नहीं मेरे यार का है|